भागलपुर, दिसम्बर 20 -- जमुई । कार्यालय संवाददाता अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के अवसर पर मानव एकता के महत्व पर केकेएम कॉलेज के वरिष्ठ सहायक प्राचार्य एवं अखिल भारतीय शांति व एकजुटता संगठन के सदस्य डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि मानव एकता वैश्विक शांति और सतत विकास की आवश्यक शर्त ही नहीं, बल्कि आत्मा है। यह गरीब- अमीर, उत्तर - दक्षिण के बीच का सेतु है। विश्व शांति में मानव एकता का पूर्ण योगदान है। विविधता में एकता ही शांति की पहचान है। कहते हैं कि जब मानवता एक होती है, तो इतिहास बदलता है. एक पृथ्वी, एक भविष्य मानव एकता का संदेश है। प्रगति के लिए सहयोग जरूरी है. गरीबी का अंत एकता से ही संभव है। विश्व शांति का रास्ता मानव एकता से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि जहां एकता है, वहां समाधान है। अलग-अलग होकर भी एक होना ही एकता है। उन्होंने कहा कि...