भागलपुर, मई 10 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता 'मातृ दिवस के अवसर पर शनिवार को जूनियर प्ले स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। को मातृ दिवस का आयोजन धूम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वागत गीत के साथ किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने मातृत्व के प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त किया। स्कूल प्रबंध की ओर से कार्यक्रम में मौजूद सभी माताओं का सम्मान कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भावनात्मक और सांस्कृतिक दोनों ही पहलुओं की झलक देखने को मिली। मुख्य वक्ता मनिता कुमारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के व्यक्तित्व विकास में माताओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि माताएं न केवल परिवार की रीढ़ होती हैं, बल्कि वे बच्चों की नैतिक नींव भी मजबूत करती हैं। शिक्षक कल्पना ने वक्तव्य में बच्चों में ...