भागलपुर, दिसम्बर 2 -- जमुई। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव में सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मां की डांट से आहत होकर साड़ी से छत में लगे एंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह लक्ष्मीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के पिता रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना के समय वे मुंगेर जिले के खड़कपुर भगनी की शादी में गए हुए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम घर पर फोन करने पर परिजनों ने बेटी की मौत की सूचना दी, जिसके बाद वे तुरंत घर लौटे। पिता ने बताया कि उनकी बेटी बिना किसी जानकारी के लक्ष्मीपुर गई थी, जबकि न तो स्कूल था और न ही ट्यूशन। घर लौटने पर मां ने डांट फटकार कि पिता घर पर नहीं हैं, ऐ...