भागलपुर, नवम्बर 21 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि जिले में मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई है। रिंग सेरेमनी से लेकर शादी विवाह होने लगे हैं। विवाह मंडप सजने लगे हैं। इस कारण बैंड बाजा और डीजे की गुंज सुनाई देने लगी है। इसके चलते शहर के मैरिज हॉल, बारात घर, होटल मे शादी विवाह करने वाले लोगों को जगह नहीं मिल रही हैं। बुकिंग मे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं टैंट, बैंड पार्टी, डीजे, कैटरर, फूल, छोटे बड़े गाड़ियों का कारोबार चल निकला है। मान्यता है कि श्री राम और माता सीता का विवाह भी इसी तिथि को हुआ था। इस दिन कई स्थानों पर माता सीता के धाम जनकपुर तक विवाह पंचमी का भव्य आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...