भागलपुर, नवम्बर 4 -- सोनो, निज संवाददाता। प्रखंड के महेश्वरी गांव में अवस्थित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव जिसे अहोरात्रि महोत्सव भी कहा जाता है। इस महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर की जाती है। बुधवार को आयोजित इस महोत्सव के मौके पर महेश्वरी गांव में आस्था व विश्वास व आद्यात्म की मंदाकिनी प्रवाहित होगी, और इस मंदाकिनी में डुबकी लगाने आसपास के ही नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्य झारखंड प्रदेश से भी श्रदालु भक्त बुधवार को महेश्वरी पहुंचेंगे। पूजा समिति के लोगों ने बताया कि महोत्सव को लेकर सोमवार को आमंत्रण झांकी निकाली गई।इस झांकी में गांव के युवाओं की टोली वाईक पर सवार होकर दर्जनों गांव का परिभ्रमण कर महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया ।अहोरात्रि महोत्सव के तैयारी को लेकर गांव के उत्साही युवक...