भागलपुर, सितम्बर 10 -- बरहट । निज संवाददाता मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का सपना जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है वहीं यह योजना अब भ्रष्टाचार के शिकंजे में फंसती दिख रही है। जीविका दीदियों का आरोप है कि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर समूह की सीएम दीदी ने खुलेआम वसूली की। फॉर्म भरवाने के लिए 100 और योजना से मिलने वाले 10 हजार पर 2000 तक की मांग की गई। इस बात से आक्रोशित जीविका दीदियों ने लिखित शिकायत प्रखंड परियोजना प्रबंधक से की है। महासागर ग्राम संगठन फुलवरिया की ममता कुमारी, बिंदु कुमारी, पुतुल देवी, गौरी कुमारी, रेणु देवी, मालती देवी समेत कई जीविका दीदियों ने आवेदन देकर बताया कि समूह की सीएम रेखा देवी नाम जोड़ने और योजना का फॉर्म भरने के एवज में रुपए मांग रही थी। इतना ही नहीं रुपए न देने वाली दीदियों की नाम समूह से काटने तक की ध...