भागलपुर, सितम्बर 11 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र में पुनः एक ब्याहता की रहस्यमय स्थिति में मौत की घटना सामने आई है। गुरुवार को मृतका रिबन कुमारी (19),पति अनिल यादव का शव उसके ससुराल से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में पाया गया है। गौरतलब यह भी कि उक्त महिला की शादी झाझा थाना के खैरन गांववासी अनिल यादव से अभी बीते मार्च माह में यानि करीब छह माह पूर्व ही हुई होने की बात बताई जाती है। बहरहाल,घटना क्यों व किस वजह से हुई और यह आत्महत्या है,हत्या या फिर हादसा,इन सवालों पर फिलहाल रहस्य का पर्दा पड़ा दिख रहा है। पूछे जाने पर पुलिस ने भी फौरी तौर पर कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताते हुए कहा कि इस बावत पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही खुलासा हो पाएगा। मिली जानकारीनुसार इसके पूर्व मृतका के पति द्वारा गुरुवार की सुबह थ...