भागलपुर, मार्च 8 -- जमुई, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन ने श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम अभिलाषा शर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के हाथ से सम्मान पाकर आधी आबादी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सम्मान ग्रहण करने वाली नारी शक्ति में चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. खुशबू कुमारी , शिक्षा के क्षेत्र में नूपुर कुमारी , नगर परिषद के ईओ डॉ.प्रियंका गुप्ता , टाउन प्लानर स्नेहल अंशु , सांस्कृतिक प्रस्तुति में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल , उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरमपुर , डीपीओ रश्मि रंजन , सीडीपीओ ज्योति कुमारी , आभा कुमारी , पर्यवेक्षिका रश्मि कुमारी , सेविका स्नेहलता आदि दर्जनों महि...