भागलपुर, जून 20 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिव्यांग लोगों की सेवा के लिए बनाई गई संस्था सक्षम के 17वीं स्थापना दिवस शुक्रवार को एक निजी विवाह भवन जमुई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सक्षम के दक्षिण बिहार प्रान्त सचिव अतीश सिंह ने कहा कि आज से 17 वर्ष पहले सक्षम की स्थापना हुई थी। तभी से संस्था दिव्यांग की सेवा में जुटी हुई है । उन्होंने बताया कि सक्षम दक्षिण बिहार प्रान्त में 4 जिलों में दिव्यांग सेवा केंद्र खोलने की योजना है। जिसमें एक केंद्र जमुई जिला में भी खुलना है । इन केंद्रों पर दिव्यागों को निःशुल्क सभी सुविधा प्राप्त होगी। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख बलवंत सिंह ने कहा कि महामुनि अष्टावक्र की चर्चा करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कई घटनाओं का वर्णन करते हुए बताया कि दिव्या...