भागलपुर, नवम्बर 11 -- चंद्रमंडीह, निसं। बीएलओ के लापरवाही के कारण लौहसिंघना बूथ पर मतदाता सूची में नाम नहीं रहने एवं बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची नहीं देने के कारण दर्जनों मतदाता निराश होकर घर लौटे।वंचित मतदाता रुसमिला टुडू, अशोक कुमार,सुनीता देवी, रूप देवी फुलवा देवी, कामदेव साह ,आदि दर्जनों मतदाता ने बताया किया हमलोग बीएलओ के लापरवाही के कारण वोट नहीं डाल सके।इस बाबत प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी मनीष आनंद से पूछे जाने पर बताया कि मतदाताओं का नाम लोहसिंघना बूथ से दूसरे बूथ पर चला गया होगा। हम पदाधिकारी भेज कर जांच करवाते है ताकि मतदाता वोट देने से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...