भागलपुर, जुलाई 12 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री नवीन ने इस संदर्भ में सिकंदरा और ई.अलीगंज प्रखंड का भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का सूक्ष्मता से जायजा लिया। संबंधित प्रखंडों में कार्यरत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र की भौतिक जांच की गई और अद्यतन स्थिति को जाना। निरीक्षण के क्रम में नामित अधिकारियों से वितरण कार्य की प्रगति , गणना प्रपत्र की उपलब्धता , अद्यतन प्रविष्टियों की गुणवत्ता , त्रुटिरहित विवरण सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तथा पूर्ववर्ती मतदाता सूची से तुलना आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नामांकित होने स...