भागलपुर, जून 3 -- जमुई जिला प्रशासन ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर "वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी" की थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया। डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, जिला जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साइकिल रैली समाहरणालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कॉपरेटिव बैंक परिसर पहुंचा और यहीं पर इसका समापन किया गया। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल , मणि द्वीप एकेडमी समेत कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्रा, स्थानीय नागरिक, सरकारी कर्मचारी और साइकिल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा "निर्वाचक होने पर गर्व है, मतदान के लिए तैयार हूं" का...