भागलपुर, नवम्बर 15 -- लक्ष्मीपुर। निज संवाददाता बिहार विधानसभा के सभी नतीजे आ गए।नतीजे के अनुसार एन डी ए ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए महागठबंधन का सूफ़ड़ा साफ कर दिया।मतदाताओं ने ने जो जनादेश दिया है। उसमें यह साफ है कि मतदाताओं ने बिहार में विकास की बढ़े रफ्तार पर विश्वास जताते हुए विपक्ष के परिवर्तन की बात को नकार दिया।जिसका सीधा असर जमुई के झाझा विधानसभा में देखा गया।झाझा विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव महागठबंधन और बिहार सरकार में रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान जद यू के लोकप्रिय विधायक दामोदर रावत अपना भाग्य आजमा रहे थे।पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री श्री यादव पूर्व में किए कार्य और बिहार परिवर्तन चाहता है कीनारे के साथ मतदाताओं के बीच जा रहे थे।वहीं पूर्व मंत्री और जद यू के वर्तमान विधायक रफ्तार पकड़े विकास को गति देन...