भागलपुर, जून 20 -- जमुई। जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटिया के पास शुक्रवार की अहले सुबह करीब 5:00 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से सुरेश मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक सुरेश मिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। परिजन ने बताया कि सुरेश मिस्त्री हमेशा की तरह शुक्रवार की अहले सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए रोड पर गए थे। इसी दौरान मटिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गई। जिससे सुरेश मिस्त्री की मौत हो गई। फिलहाल फरार वाहन की पहचान नहीं हो पाई है। सुरेश मिस्त्री की मौत के बाद पूरे परिवा...