भागलपुर, सितम्बर 27 -- बरहट। निज संवाददाता मेहनतकश किसानों और सहकारिता की मजबूत नींव पर खड़े गुगुलडीह पैक्स ने पूरे राज्य में जमुई का नाम रोशन किया है। पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के पुरस्कार वितरण समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुगुलडीह पैक्स को राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव को 7 लाख रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सम्मान की खबर मिलते ही गुगुलडीह पंचायत सहित पूरे प्रखंड में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पैक्स अध्यक्ष को बधाइयाँ दीं और उनके कार्यों की सराहना की। पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार (15 लाख) बेगूसराय जिले के सोनापुर पैक्स को...