भागलपुर, जुलाई 8 -- जमुई। जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बोझायत गांव में सोमवार की देर रात दबंग पड़ोसीयों ने भूमि विवाद के रंजिश में एक ही परिवार के चार लोगों को लोहे की रॉड से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की जानकारी गरही थाना की पुलिस को दी गई और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा सभी का इलाज किया गया। घायलों में बोझायत गांव निवासी उपेंद्र यादव, मीरा देवी, अंशु देवी और उषा देवी शामिल हैं। घायलों ने मारपीट का आरोप टुनटुन यादव, शंकर यादव, प्रदीप यादव ,नेनेश्वर यादव ,दिनेश यादव और गोवर्धन यादव सहित अन्य लोगों पर लगाया है। घायल के परिजन ने बताया कि करीब 10 वर्षों से शंकर यादव के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह किसी बात को लेकर शंकर यादव से कहा- सुन...