भागलपुर, सितम्बर 22 -- जमुई.। नगर प्रतिनिधि भागलपुर पावर प्लांट में हजारों एकड़ जमीन 1रु एकड़ सलाना पर 33 साल के लीज पर अडानी को देने के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी आवाहन के तहत जमूई कचहरी चौक पर माले कार्यकताओ ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार का पुतला दहन कर प्रतिवाद सभा किया। सभा की अध्यक्षता करते हुए माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह ने मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार पर 1 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से अडाणी को भागलपुर पावर प्लांट में 1050 एकड़ जमीन सरकार ने 33 सालों के लिए दे दी है और 6 रु. प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने का एग्रीमेंट किया है। एक तरफ भूमिहीनों को रहने के लिए सरकार जमीन नहीं होने का रोना रोती है। स्कूलों के लिए जमीन नहीं सरकार ने हाल ही में 2600 स्कूलों को मर्ज कर दिया, जो अधिकांशतः गरीब- दलित क्षेत्रों म...