भागलपुर, जुलाई 12 -- झाझा । निज प्रतिनिधि प्रखंड के सभी प्राइमरी स्कूल एवं मिड्ल स्कूल में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फोकल शिक्षक ने भूकंप से बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूकंप से लोग नहीं मरते बल्कि जानकारी के अभाव एवं लापरवाही से मरते हैं। शहर एवं कस्बों में पुराने मकान, जर्जर भवनों के जद में आने से बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होती है। आपदा की समझ एवं संभावित खतरे की पूर्व अगर तैयारी हो तो जोखिम न्यूनीकरण किया जा सकता है।भूकंपरोधी मकान के निर्माण पर बल दिया गया। भूकंप के दौरान बिजली के खंभे, पेड़, ऊंचे भवनों और जर्जर मकानों से दूरी बना कर रहने की बात कही गई। भूकंप के समय सतर्क और सावधान रहते हुए खुले मैदान में शरण लेने को कहा गया। बिहार के कई जिले भूकंप के खतरनाक ...