भागलपुर, जून 9 -- झाझा,निज संवाददाता सोमवार की सुबह फिर एक बेलगाम बालू ट्रक ने एक मासूम को रौंद डाला जिससे वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों द्वारा उक्त ट्रक पर अपना गुस्सा उतारने के अलावा उसके चालक को कब्जे में ले उसकी भी धुनाई कर देने की जानकारी सामने आई है। घटना झाझा थाना के शैर गांव की है। इधर सड़क हादसे की सूचना मिलते ही झाझा के थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश पर एएसआई मुकेश कु.सिंह ने पुलिस बल संग तत्काल मौके पर पहुंच कर बीआर 10जीसी-7865 नंबर वाली उक्त ट्रक एवं उसके ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया था। जबकि घटना में बुरी तरह घायल हुए शैर गांव के ही संतोष साह के पुत्र शिवराज कुमार (3) को तत्काल बेहतर इलाज की जरुरत देखते हुए परिजन जमुई के निजी चिकित्सक के यहां ले गए थे। मौके पर मिले घायल बच्चे के दादा महादेव ...