भागलपुर, अप्रैल 16 -- जमुई। बिहार सरकार , दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निर्देश पर जमुई जिला प्रशासन छत्र योजना (संबल) के अंतर्गत वितरित बैटरी चालित तिपहिया साइकिलों की मरम्मत के लिए एक विशेष शिविर के आयोजन का ऐलान किया है। जमुई स्थित बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर में 21-22 अप्रैल को पूर्वाह्न 10:00 बजे से मरम्मत का मेगा शिविर शुरू होगा जो तय समय तक जारी रहेगा। यह विशेष शिविर दिव्यांगजनों की दैनिक जीवन की चुनौतियों को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मरम्मत के महाकुंभ का मुख्य मकसद खराब बैटरी , चार्जर और अन्य तकनीकी समस्याओं का निःशुल्क समाधान प्रदान करना है। जमुई स्थित बुनियाद केंद्र कार्यालय परिसर में दो दिनी मरम्मत मेगा शिविर 21-2...