भागलपुर, अक्टूबर 11 -- जमुई । नगर संवाददाता बिहार पेंशनर समाज के जिला शाखा की मासिक बैठक शनिवार को शहर स्थित 3के निजी सभागार में भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बिहार पेंशनर समाज के सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के साथ-साथ कई निर्णय लिए गए। बैठक के प्रारंभ में सर्वसम्मति से पिछले महीने की कार्यवाही को संपुष्ट किया गया। साथ ही सभी सदस्यों ने अपने आसपास सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से संपर्क कर सदस्य बनने को लेकर अपील किया गया। बैठक के दौरान बिहार पेंशनर समाज द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिला का सांगठनिक चुनाव 14 दिसंबर को सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही चुनाव को लेकर सभी कार्यकारिणी के सदस्यों से 500 एवं अन्य सदस्यों से 300 रुपए सहयोग राशि के रूप में लेने का निर्णय लिया गया...