भागलपुर, मई 25 -- झाझा नगर संवाददाता एनपीएस टेलवा उर्दू समस्याग्रस्त होकर रहने को मजबूर है। तीन शिक्षकों एवं पचासी छात्र-छात्राओं वाले इस विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था आज तक नहीं हो पाई है। विद्यालय का चापाकल लंबे अरसे से खराब पड़ा हुआ है।काफी लंबे समय बीत जाने के बाद भी विद्यालय की चार दिवारी अपूर्ण हालत में है।रसोई घर भी नहीं है।मात्र तीन कमरे हैं। कम-से-कम तीन और कमरे विद्यालय में बनवा जाने की मांग विद्यालय के शिक्षक बच्चे एवं ग्रामीण करते मिले। स्थिति तो यह है कि विद्यालय के पीछे कोने की दीवार बनने के साथ ही कब की गिर गई जिसे देखने वाला कोई नहीं है। ग्रामीण सह अभिभावकों यथा शहाबुद्दीन तजमून बीवी रेहाना खातून नसीरुद्दीन सजनु आलम नजीर अंसारी आबिदा खातून सलाउद्दीन अंसारी नसीरूद्दीन अंसारी बतलाते हैं कि बिना टाई बिम के और बिना पिलर के को...