भागलपुर, जुलाई 22 -- गिद्धौर निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मकान बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटने एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करती है। वायरल वीडियो में रतनपुर निवासी बलवीर सिंह का रंजीत सिंह, राजन सिंह और साहिल सिंह के साथ पूर्व से चले आ रहे है मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। कहासुनी के दौरान मामला बढ़ गया। आरोपियों ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ बलवीर और उनकी बेटी के साथ मारपीट कर दी। वहीं बलवीर सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री किसी तरह जान बचाकर भाग गयी। उनलोगों ने मुझे बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। बेटी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने की खबर सुनते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए...