भागलपुर, अक्टूबर 7 -- जमुई। हिंदू धर्म के महान तपस्वी महर्षि वाल्मीकि जयंती पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में महर्षि वाल्मीकि जयंती 2025: "आदि कवि वाल्मीकि के विचारों और आदि काव्य रामायण की प्रासंगिकता और उपादेयता" पर एक परिचर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता केकेएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.गौरी शंकर पासवान ने की। अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में डॉ.गौरी शंकर पासवान ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारतीय संस्कृति का वह उज्जवल नक्षत्र थे, जिन्होंने शब्दों को जीवन दर्शन का स्वरूप दिया. उन्होंने यह सिद्ध किया कि ज्ञान और साधना किसी जाति अथवा स्थिति की सीमाओं से नहीं बंधी होती है। उनकी जयंती हर युग में यह स्मरण कराती है कि सच्चा ऋषि वही है, जो अंधकार में भी प्रकाश का मार्ग दिखाएं .उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि परिवर्तन आत्म...