भागलपुर, अगस्त 2 -- झाझा । निज संवाददाता बीते दो दिनों जारी मूसलाधार बारिश ने झाझा प्रखंड के कई इलाकों में मानों त्राहिमाम की स्थिति ला दी है। बारिश से उलाय नदी में बने पानी के भारी दबाव के आगे जहां एक ओर झाझा की लाइफलाइन माने जाने वाले काफी महत्वपूर्ण बरमसिया पुल ने दम तोड़ दिया। वहीं बारिश के कारण झाझा के रजला के करीब की एक बस्ती जल प्लावित हो जाने से पूरी बस्ती टापूनुमा हाल में आ गई दिखी। इसके अलावा उधर शनिवार के तड़के करीब तीन बजे प्रखंड की बाराकोला पंचायत के पचकठिया गांव में भी बारिश के कहर से एक गरीब ग्रामीण का खपरैल का घर ढह गया। इस त्रासदी के फलाफल में ढहे घर के मलबे के नीचे दबकर गृह स्वामी मोहन खैरा (49) की मौके पर ही मौत हो जाने की खबर है। बताया जाता है कि मृतक एवं उसकी पत्नी शक्ति देवी दोनों ही काल साबित हो जाने वाले उक्त कमरे मे...