भागलपुर, जून 16 -- झाझा, निज संवाददाता तमाम तबकों को जिस राहत का बड़ी शिद्दत से इंतजार था उस प्री मॉनसून का सोमवार को झाझा में पदार्पण हो गया। हालांकि,इस पहले दिन मॉनसून पूरी तरह नहीं बरसकर,बस सिर्फ 'टे्रलर दिखाकर ही सिमट जाता दिखा। किंतु,बीते कई हफ्तों से आग उगलती धूप व गर्मी से त्राहिमाम करते आ रहे लोगों की काया कूल-कूल होने से आम जनमानस से ले मवेशियों तक ने राहत की सांस ली। वैसे फौरी तौर पर नसीब हुई उक्त राहत कब तक कायम रह पाएगी,यह भी ऊपरवाला ही जाने। सोमवार को इत्तेफाक भी कुछ ऐसा रहा कि देर से ही सही,किंतु शहरियों को गर्मी से राहत देने के नजरिए से सोमवार को स्थानीय नप द्वारा भी एक पानी भरे टैंकर से बाजारों में फुहारों के रूप में पानी का छिड़काव किया गया। और....एक ओर नप की टैंकर की फुहारें पड़ीं और उसके अगले ही पल भगवान की फुहारें भी धरती...