भागलपुर, अप्रैल 19 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अपने दोस्त राजा की बारात से लौट रहे तीन युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार की अहले सुबह सिकंदरा के महना पुल के समीप टाटा की नेक्सोन कार तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में बौआ गुप्ता, विक्रम यादव और रिशु कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। रोहित घायल है। घायल युवक ने घटना के बारे में अस्पताल में कुछ जानकारी दी है। तीन युवक के एक साथ मौत होने के बाद पूरे शहर में कोहराम मचा हुआ है। युवक के परिवार वाले और मोहल्ले वालों की भारी भीड़ अस्पताल में जुटी हुई है। बौआ गुप्ता के गाड़ी चलाने की बात बताई जा रही है। बौआ गुप्ता केकेएम कॉलेज के ठीक सामने रहने वाले स्वर्गीय राजू गुप्ता का पुत्र बताया जाता है। दूसरा मृत युवक विक्रम यादव कल्याणपुर...