भागलपुर, सितम्बर 29 -- जमुई। मलयपुर थाना की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश किया है। गिरोह के आठ सदस्य को गिरफ्तार करते हुए चोरी के तीन बाइक को भी बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी विश्वजीत दयाल के दिशा-निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के सहयोग से की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी श्री दयाल ने बताया कि गिरोह की गिरफ्तारी मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना और बरियारपुर सहित लखीसराय जिले के बन्नू बगीचा, किऊल, पीड़िबाजार तथा जमुई के चानन थाना क्षेत्र में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गौतम कुमार, विभीषण कुमार, विकास यादव, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, राजकिशोर कुमार, ललन कुमार और सौरभ कुमार शामिल हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। बाइक को पीरीबाजार (लखीसराय) और मलयपु...