भागलपुर, जून 21 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई बाजार से बदमाशों ने एक बाइक की डिक्की से पांच लाख रुपए उड़ा लिया। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए झारखंड के सीमावर्ती जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग में खोरीपानन के पास से पीछा कर एक बदमाश को रुपए के साथ दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उरवा निवासी रोहित राय शनिवार की दोपहर के करीब चकाई बाजार एसबीआई शाखा से चेक द्वारा पांच लाख रुपए की निकासी की।वह रुपए को अपने बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए निकला।इस क्रम में वह बैंक से थोड़ी दूरी पर स्थित सब्जी मार्केट में सब्जी लेने के लिए रुका।बाइक खडाकर वह सब्जी खरीद रहा था,इसी क्रम बाइक की डिक्की खोल बदमाशों ने रुपए रखा बैग निकाल देवघर की ओर भाग निकला।पीड़ित द्वारा तत्काल इसकी सूचना चकाई थाना पुलिस को दी।चकाई थानाध्यक्ष राक...