भागलपुर, जून 23 -- जमुई, निज संवाददाता जिले के गरही में रविवार की रात पुत्र और बहू के बीच हो रहे झगड़े के दौरान बहू के परिवार वालों ने सास हाजरा खातून , पति इरफान अंसारी, ननद दुलारी परवीन और आफताब अंसारी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। परिजन ने बताया कि बेटे और बहू के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी झगड़ा को लेकर सास के द्वारा मना किया गया। उसके बाद बहू के नैहर वाले इम्तियाज, इजहार, मजहर ,रुस्तम ,मुबारक मियां सहित आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे जिससे चार लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को थाना में आवेदन देकर...