भागलपुर, अगस्त 16 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित संवाद कक्ष में शनिवार को राजस्व महाअभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार और अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्रपत्र वितरण कर अभियान की शुरुआत हुई।।मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य रैयतों के राजस्व रिकॉर्ड का आधुनिकीकरण है। इसके तहत पुराने ऑफलाइन जमाबंदी रजिस्टर को डिजिटल प्रारूप में बदला जाएगा। साथ ही विरासत और बंटवारे से संबंधित नामांतरण प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी बनाया जाएगा।उन्होंने कहा की अभियान तीन चरणों में चलेगा। इसमें नामित हल्का वार कर्मी घर-घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रति देंगे और शिविरों के माध्यम से उनसे आवेदन लेंगे। प्रत्येक पंचाय...