भागलपुर, फरवरी 17 -- जमुई। जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद तनाव बढ़ा। प्रशासने सतर्कता बरतते हुए जिले के सभी प्रखंडों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी। सेवा पर रोक लगने के बाद लोगों में घटना को लेकर उत्सुकता बढ़ गई। बाहर से लोग फोन कर घटना की जानकारी लेने लगे। वहीं देर रात तक जिले के डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आंनद ने भी जायजा लिया है. पथराव करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं जिले में इंटरनेट सेवा को जिला प्रशासन ने बंद करवा दिया है। किसी तरह की अफवाह ना पहले और स्थिति नियंत्रण में रहे माहौल सौहार्दपूर्ण रहे इस कारण इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है।झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी दिया है कि दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद स्थिति बि...