भागलपुर, जनवरी 24 -- सोनो। निज संवाददाता बटिया पुलिस ने गायब हुआ सेलफ़ोन (मोबाइल) को सूचना के मात्र तीन घंटे के अंदर बरामद कर एक बड़ी उपलिब्ध कायम की है। बटिया थाना के एसएचओ सुजाता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताई कि थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव के फूलदेव यादव के पुत्र विजय कुमार का मोबाइल गुरुवार को खो गया था। शुक्रवार को पीड़ित के द्वारा थाना में सन्हा दर्ज कराते हुए मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाया गया था। सन्हा दर्ज करने के साथ ही मोबाइल के खोज के लिए टीम का गठन कर वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मात्र तीन घंटे के अंदर नैयाडीह गांव के एक निर्जन स्थान से बरामद कर पीड़ित को समर्पित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...