भागलपुर, दिसम्बर 2 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बंधौरा गांव के बहियार में खलिहान में रखे धान पुंज में अचानक आग लग गयी। जिसमें हजारों रुपये के धान की फसल जलकर राख हो गया। इस घटना में लगभग 40 हजार धान लगे पुआल के अगलगी में नुकसान होने की बात बताई जाती है। ग्रामीणों के अनुसार घटना दोपहर एक बजे के आसपास की है। ग्रामीणों ने बताया कि बंधौरा गांव निवासी कृषक चंद्रिका रावत के खेत को बटाई पर लेकर गांव के ही बिशेश्वर रावत, विजय रावत ने धान का फसल लगाया था। जिसे तैयार करने को लेकर खेत में लगभग 40 हजार धान पुआल को बंधौरा खलिहान में रखा था। अचानक आग लग जाने से सब कुछ जलकर राख हो गया। वहीं इस आगलगी में एक अन्य कृषक सुधीर पंडित का भी तीन हजार धान का पुआल जल गया। बंधौरा बहियार में अचानक आग लग जाने से तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटों ने धान ...