भागलपुर, मार्च 2 -- गिद्धौर निज संवाददाता। गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर बंधन बैंक के समीप एक लिप्टस का पेड़ अचानक सड़क के बीचों बीच जा गिरा। जिससे राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। वहीं पेड़ गिरने के कारण वाहनों की दोनो और से कतार लग गयी। जिससे वाहन चालकों एवं राहगिरों को आवागमन को लेकर कठिनाई का सामना करना पड़ा। इस घटना से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो उक्त पेड़ पूर्व से ही कमजोर था जो हवा के कारण सड़क पर जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा गिद्धौर पुलिस को इस घटना की सूचना दिए जाने पर गिद्धौर पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से सड़क पर गिरे लिप्ट्स पेड़ को हटवा गया एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया। इस घटना से उक्त राजमार्ग पर तकरीबन आधे घण्टे तक आवगमन बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...