भागलपुर, जून 28 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिले के बैडमिंटन खिलाडि़यों द्वारा शनिवार को जमुई पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को आवेदन देकर बंद पड़े बैडमिंटन हॉल को पुन: खुलवाने की मांग की है। मंत्री को दिए गए आवेदन में बैडमिंटन खिलाड़ी ऋषभ कुमार, नितेश कुमार, नीरज गुप्ता, अनूप कुमार, प्रशांत कुमार सावन, ऋचा प्रिया, पायल कुमारी, पल्लवी कुमारी, सौरभ कुमार, प्रियल सिन्हा, कुशाग्र मयंक तथा शरद प्रिया ने बताया कि शहर स्थित गांधी पुस्तकालय के हॉल में विगत 20 वर्षो से शहर के बैडमिंटन खिलाड़ी अभ्यास करते आ रहे हैं। स्थानीय लोग एवं सरकार के सहयोग से यहां खिलाडि़यों के लिए खेल गतिविधियां चलाया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश वर्तमान में पुस्तकालय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैडमिंटन हॉल का उपयोग निजी हित में कर हम लोगों को बैडम...