भागलपुर, नवम्बर 20 -- सोनो, निज संवाददाता। जीविका के माध्यम से कृषकों को किराये पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की योजना आज तक सिर्फ फाइलों पर ही उपलब्ध बताई जा रही है, धरातल पर इस योजना का लाभ कृषकों को नहीं मिल पा रहा है। किसान अभी धान की कटाई व मिंजाई के साथ भंडारण कार्य में लगे हैं।इस कार्य के लिये इन कृषि यंत्रों की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन कृषि यंत्र प्राप्त करने की बनाई गई जटिल प्रक्रिया के कारण किसान उन यंत्रों के लाभ नहीं ले पा रहे हैं।कृषकों के मदद के लिये लाई गई महत्वपूर्ण योजना जीविका सीएलएस केंद्रों के गोदाम की शोभा बढ़ा रहा है। गोदाम में पड़ी करोडों की कृषि यंत्रों में जंग लग रही है। खरीफ फसल धान के कटाई मिंजाई के साथ साथ भण्डार कार्य के लिये किसानो को मजदूरों की कमी के साथ सा मौसम की बेरूखी का मार झेल रहे हैं। क्षेत्र के किसान ...