भागलपुर, जुलाई 22 -- गिद्धौर निज संवाददाता। प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में मौरा गांव से प्रसव समस्या को ले प्रसव कराने आयी एक प्रसव पीड़ित महिला का प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने से नवजात शिशु की मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना सोमवार की देर संध्या की बताई जाती है। मामले से आक्रोशित प्रसव पीड़ित माहिला के परिजनों ने दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में ईलाज में लापरवाही बरतने एवं प्रसव को लेकर अस्पताल में जबरन आउटसोर्सिंग के कर्मियों द्वारा मरीज को अस्पताल में रोक प्रसव कराने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर प्रसव पीड़ित महिला वर्षा कुमारी के परिजन मौरा निवासी मां बेबी देवी ने बताया कि बीते दिन सोमवार की सुबह वो अपनी बेटी वर्षा कुमारी पति सोनू रावत के साथ प्रसव के लिए गिद्धौर के...