भागलपुर, अक्टूबर 22 -- गिद्धौर निज संवाददाता। लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार से नहाय खाय के साथ आरंभ हो जायेगा। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के उलाय, नागी, आंजन, नकटी नदी के दर्जनों छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही। बताते चलें कि छठ पूजा को नियम निष्ठा के साथ सम्पन्न करने को लेकर क्षेत्र के छठ व्रती अभी से ही साफ सफाई की तैयारियों में जुटी हुई हैं। तो वहीं इससे इतर दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के उलाय, आंजन, नागी, नकटी आदि विभिन्न पंचायतों से होकर बहने वाली इन नदियों से जुड़े तमाम छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं इन नदियों से जुड़े छठ घाटों पर साफ सफाई को लेकर अबतक कोई कारगार पहल न तो पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ही किया गया है और न ही स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा साफ सफाई से जुड़ी विधि व्यवस्था के...