भागलपुर, नवम्बर 20 -- झाझा, नगर संवाददाता। प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना अर्थात पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम कार्य के शीघ्र निष्पादन हेतु प्रखण्ड स्तरीय समिति के सहायतार्थ शिक्षक समिति के सदस्य के रूप में सम्बद्ध किए गए हैं। जमुई के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा, के कार्यालय ज्ञापांक.. 148 जमुई. दिनांक 19/11/2005 के द्वारा जारी कार्यालय आदेश में चर्चा है कि सचिव-सह-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बिहार पटना के पत्रांक-09/पो० मै० छात्रवृति -11/2025/675, दिनांक- 19.08.2025 के आलोक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 तथा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के ज्ञापांक-09/पो०मै० छा० (अनु० जाति)- 05/ 2020 (अंश-02)-623, दिनांक-22. 08. 2025 के आलोक में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना सत्र 2024-25 एवं 2025-26 अंतर्...