भागलपुर, मई 19 -- चकाई, निस। चकाई प्रखंड में पिछले 18 घंटे से बिजली नही रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया जाता है कि बीते रविवार रात्रि 10 बजे के करीब अचानक बिजली कट गई जो अभी तक बाधित हैं।वहीं इस भीषण गर्मी में लाइट कट जाने के कारण लोगों को बिस्तर पर करवट बदलते रात कटी। उम्मीद थी की सुबह तक लाइन आ जाएगी मगर अभी तक बिजली नही आई।वहीं बिजली नही रहने के कारण मोवाइल, बैटरी, कम्प्यूटर सहित बिजली चलित अन्य उपकरण ठप्प पड़ गये हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि चकाई में बिजली सप्लाई बराबर बाधित रहती है। रविवार सुबह से लाइन कटा हुआ था।दोपहर को बिजली आई भी तो हर पांच से दस मिनट के बाद बिजली कट जाती थी जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं इस बारे में बिजली विभाग के जेई कृष्णनंदन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ...