भागलपुर, जुलाई 7 -- जमुई। नगर परिषद जमुई स्थित आनंद विहार कॉलोनी, सिरचन नवादा में वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण सप्ताह समापन पर "मानव तथा राष्ट्रहित में पर्यावरण व वृक्षारोपण का बहुआयामी महत्व" विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता के.के.एम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के पीजी हेड डॉ.जी.एस पासवान ने की। वृक्षारोपण सप्ताह समापन पर पर्यावरण के महत्व पर बोलते हुए प्रो. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि वन प्रकृति प्रदत निःशुल्क उपहार व वरदान है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सप्ताह या वन महोत्सव की शुरुआत सन 1950 में तत्कालीन खाद्य एवं कृषि मंत्री कन्हैया लाल मानिक लाल मुंशी ने की थी। इसका उद्देश्य पर्यावरण संतुलन, संरक्षण, और वनीकरण को बढ़ावा देना है। अतः वन विनाश पर रोक लगाया जाना चाहिए। व्यक्ति को पांच एफ (f) वाले वृक्ष अवश्य ल...