भागलपुर, नवम्बर 6 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। पहले चरण का विधानसभा का चुनाव खत्म होते ही बड़े-बड़े दिग्गज नेता का आगमन दूसरे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार की सरगर्मी आने की तेज हो गई है। आज दिन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे भगवान महावीर की धरती सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री कृष्णा उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए की तरफ से दो बड़े दिग्गज नेता का आगमन होने जा रहा है। जानकारी देते हुए एनडीए की ओर से हम पार्टी के उम्मीदवार प्रफुल्ल मांझी ने बताया कि आज दिन शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे सिकंदरा हाई स्कूल के मैदान में हमारे नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का आगमन होने जा रहा है। जिसको लेकर हाई स्कूल के मैदान में तैयारी चल रही है। वहीं उन्होंने बताया कि हमारी ओ...