भागलपुर, जून 30 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सोमवार को धनराज सिंह महाविद्यालय सिकंदरा में संस्थापक/पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौरतलब है कि 30 जून 2019 की रात्रि में अचानक हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई थी। हम बता दें कि 30 जून से एक सप्ताह पहले बाईक पर सवार होकर जमुई जाने के दौरान स्कॉर्पियो द्वारा धक्का लगाने से वे गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। वक्ताओं ने कहा कि धनराज सिंह महाविद्यालय सिकंदरा (डिग्री खण्ड) के विकास में उनके अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर प्राचार्य निखिलेश सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, डीएस कॉलेज सिकंदरा के पूर्व प्राचार्य रविन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, अनूप कुमार, पूजा कुमारी, सुनील प्रसाद सिंह, नीरज कुमार...