भागलपुर, नवम्बर 15 -- बरहट। निज संवाददाता बिहार विधानसभा के परिणाम की घोषणा के साथ ही एनडीए समर्थक खुशी से झुम उठे। आखिर समर्थकों में खुशी हो भी क्यों नहीं। आखिर डेढ़ दशक बाद एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर महागठबंधन को हासिए पर धकेल दिया। उसके कई बड़े बड़े नेताओं को हार की मुंह खानी पड़ी तो कई हारते हारते बमुश्किल जीत पाए। इसी कड़ी में महागठबंधन के राजद से झाझा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की हार से बरहट में मायूसी छा गई है। एनडीए जदयू के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कड़ी टक्कर में उन्हें मात दी। जयप्रकाश नारायण यादव को जहां 104055 वोट आए वहीं एनडीए के जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने 108317 मत लाकर जयप्रकाश नारायण यादव को 4262 मतों से शिकस्त दी। केंद्रीय मंत्री की हार से उनके पैतृक गांव बरहट में...