भागलपुर, अक्टूबर 23 -- चंद्रमंडीह, निज संवाददाता। बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव निवासी जलधर रॉय के घर चोरों के द्वारा पिस्तौल की नोंक दिखा कर घर में रखा नगद सहित आठ लाख की संपत्ति चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। दो घंटे तक घर में घुस कर बारी-बारी से दरवाजा में लगा ताला तोड़ कर बारी-बारी से कमरे से समान निकाल कर लुटेरे आराम से चलते बने। चोर जाने के बाद घर वालों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। हल्ला सुन कर गांव के लोग जमा हो गए। गांव के लोग जमा होते देख गृहस्वामी के बेटे और पत्नी बेहोश हो गए तब फरियाताडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कल्लू यादव एवं सरपंच दिवाकर पांडेय पांडेयडीह गांव पहुंच कर लाखों की लूट के बारे में बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार को दी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बारी-बारी स...