भागलपुर, सितम्बर 1 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सोमवार की सुबह 6:30 सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग जखराज स्थान समीप सड़क हादसे में वीरायतन विद्यालय लछुआड़ के बस चालक चंद्रदेव पासवान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लछुआड़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी भवानी पासवान का 38 वर्षीय पुत्र चंद्रदेव पासवान बाइक से तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन विद्यालय का बस लाने के लिए बसैया गांव जा रहा था। इसी क्रम में धधौर जखराज स्थान के समीप जमुई की ओर से आ रही प्लाई लदे पिकअप वैन ने सामने से बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। मौके पर ही बाइक चालक चंद्रदेव पासवान की मौत हो गई। और पिकअप लगभग 50 मीटर तक बाइक को भागने के क्रम में घसीटा। पिकअप का चक्का बाइक के ऊपर चढ़ गया। और पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतक चंद्रदेव प...