भागलपुर, अप्रैल 28 -- जमुई। ********************************जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ने वाले शिक्षा विभाग के डीपीओ पारस कुमार से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अशेष बधाई के साथ अनंत शुभकामना दी। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि पारस कुमार की सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। यह हिमालयन उपलब्धि जमुई जिला की युवाओं को प्रेरणा देगा। यह सफलता पारस कुमार की मेहनत , लगन , निष्ठा और समर्पण का परिचायक है। ऐसे विरले होनहारों को प्रोत्साहित के साथ सम्मानित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इससे अन्य विद्यार्थी भी यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुटेंगे और अपने परि...