भागलपुर, जून 28 -- चन्द्रमंडीह । निज संवाददाता शुक्रवार की रात चकाई चौक देवघर मुख्य मार्ग स्थित अमित कुमार के मकान में वर्षो से पान मसाला का थोक ब्यपार चला रहे सिमरिया निवासी कमल साह के दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पिछवाड़े में सेंधमारी कर नकद सहित चार लाख की सम्पति चुरा लिया। दुकान के मालिक कमल साह ने बताया कि प्रतिदिन की भाँती बीती रात भी दुकान बंद कर अपने आवास पर चले गए। अहले सुबह ज़ब दुकान खोलने आए और दुकान का सेटर खोल अंदर प्रवेश किया तो देखा की दुकान के पीछे दीवाल में बड़ा सा सेंध कटा हुआ है और सारा दुकान अव्यस्थित है। पान मसाला से संबधित सारा कीमती सामान एवं कीमती चॉकलेट , मिक्चर, बिस्कुट कुरकुरे इत्यादि गायब है।। एवं नकद तीस हजार रुपया ज़ो दुकान के गल्ला में रखा था वो भी गायब है। दुकान मालिक श्री साह ने बताया की नकद सहित क...