भागलपुर, मई 3 -- सोनो। निज संवाददाता पारिवारिक तनाव से जूझ रही एक महिला ने फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी है।मृतक महिला तीन बच्चे की माँ बताई गई है।मृतक महिला थाना के मन्धाता गांव के हरिचन्द्र चौधरी की पत्नी आरती देवी बताई गई है।स्थानीय पुलिस को सूचना मिली की मन्धाता गांव में अपने कमरे में एक महिला की लाश फंदे से लटक रही है लाश गांव के ही हरिचन्द्र चौधरी की पत्नी आरती देवी की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू की। लेकिन मृतका के परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन मृतका के परिवार जनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने व पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस घटना ...